गिरिडीह : एक नाबालिग बच्ची के साथ बाल विवाह (Child Marriage) कराने के आरोप में बुधवार की देर रात को UP के मुज्जफरनगर के एक युवक समेत उसके चार रिश्तेदारों को गिरिडीह मुफ्फसिल थाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।
मुख्य आरोपी श्रवण कुमार है। उसी से नाबालिग की शादी होने वाली थी। घटना की पुष्टि मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान और बाल संरक्षण इकाई के जीतू कुमार (Jeetu kumar) ने भी की है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
बाल संरक्षण इकाई को सौंप गई नाबालिग
बताया जाता है कि आरोपी युवक श्रवण का एक रिश्तेदार गिरिडीह के अहिल्यापुर का रहने वाला है। इसी रिश्तेदार के कहने पर श्रवण कुमार अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ बुधवार की शाम गिरिडीह एक नाबालिग के साथ बाल विवाह करने पहुंचा था।
इसकी जानकारी देर रात मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान और बाल संरक्षण इकाई के जीतू कुमार को जानकारी मिली।
थाना प्रभारी देर रात ही मुफ्फसिल थाना इलाके में छापेमारी (Raid) कर नाबालिग को बरामद कर आरोपी युवक श्रवण कुमार और उसके साथ आए उसके परिवार के सदस्य और उसके रिश्तेदार को दबोचा। नाबालिग को बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया गया है।