रांची : झारखंड में लातेहार जिले के आत्मसमर्पण करने वाले 6 नक्सलियों (Naxalites) को अनुदान की पहली किस्त हेमंत सरकार जल्द देगी। इस संबंध में गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (Home Jail and Disaster Management Department) ने आदेश जारी कर दिया है।
सभी नक्सलियों को एक-एक लाख रुपए की अनुदान राशि की पहली किस्त मिलेगी। कुल तीन लाख रुपए का अनुदान मिलना है।
बाकि दो लाख रुपये दो बराबर किस्तों में दिए जाएंगे। एक किस्त के एक लाख रुपये एक वर्ष बाद और दूसरी किस्त (एक लाख) दो वर्ष बाद सरेंडर (Surrender) नक्सली के गतिविधियों की छानबीन के बाद दी जाएगी।
इन्हें मिलनी है अनुदान की पहली किस्त
-रघुनाथ सिंह
-दशरथ उरांव
-सत्येंद्र उरांव
-संजय प्रजापति
-अनिल उरांव
-मोहन परहिया।