Priyanka Chopra and Nick Jonas: ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिका सिंगर-एक्टर निक जोनास शादी (Priyanka Chopra and Nick Jonas Married) के साथ से काफी चर्चा में रहे हैं।
भले ही उनकी शादी 2018 में हुई थी। लेकिन दोनों आज भी Newly married couple जैसे लगते हैं। हाल ही में निक जोनस ने खुलासा किया कि वो काफी कम उम्र से टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 Diabetes) से जूझ रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जब उनका ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) नीचे जाता है तो प्रियंका चोपड़ा उनका पूरा ध्यान रखती हैं।
प्रियंका चोपड़ा रखती हैं निक जोनस का ध्यान
निक जोनस ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा (Malti Mary Chopra) जोनास को इस बीमारी के बारे में समझाया की प्लानिंग कर रहा हूं।
मैं उसे बताना चाहता हूं कि जब उसके पापा का ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) लो हो जाता है, तो उन्हें खुद के लिए थोड़ा वक्त चाहिए होता है।’
निक ने यह भी खुलासा किया कि प्रियंका चोपड़ा एक ऐप के जरिए उनका ब्लड शुगर लेवल पता कर लेती हैं।
जब वह किसी कॉन्सर्ट को लेकर बाहर या भाइयों के साथ Outing पर होते हैं तो वह अपना डीटेल्स उनमें से किसी के साथ शेयर कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे वह ब्लड शुगर हाई होने पर अपने भाइयों को एलर्ट करते हैं वैसे ही प्रियंका को भी इस बारे में बताते हैं।
ताकि किसी तरह के खतरे का सामना न करना पड़े। इसके अलावा निक ने प्रियंका की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें Diabetes को लेकर पूरा मैनेजमेंट पता है कि कब क्या करना है और क्या नहीं।