Nitish Kumar Eye Check Up: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आंख के चेकअप कराने के लिए दिल्ली गए हैं लेकिन उनके अचानक से दिल्ली जाने के पीछे कई राजनीति कयास लगाये जा रहे है।
राजद सुप्रीमो लालू यादव एक दिन पहले ही दिल्ली गये हैं। अब नीतीश कुमार के दिल्ली जाने से कई प्रकार की सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि दिल्ली दौरे के दौरान नीतीश कुमार विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव अब अंतिम दौर में है।
दिल्ली में कई नेताओं से मिलेंगे नीतीश
25 नवंबर को होने वाले चुनावों के लिए प्रचार भी गुरुवार शाम थम जाएगा। इसके पहले अचानक से नीतीश कुमार के दिल्ली रवाना होने के खास करण माने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी कह चुके हैं कि विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन की आगामी गतिविधियां विधानसभा चुनावों के बाद होगी।
ऐसे में माना जा रहा है कि वे फिर से इंडिया (INDIA) को सक्रिय करने के लिए दिल्ली में कई नेताओं से मिलेंगे। इस दौरान दो दिनों तक दिल्ली में देश की सियासी हलचल तेज रहने की उम्मीद जतायी जा रही है।