रांची DC ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के लिए जारी किए निर्देश

उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुविधा, सहायता एवं समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें

News Aroma Media
3 Min Read

रांची: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा (Rahul Kumar Sinha) ने गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Your Plan, your government, Program at Your Door) के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुविधा, सहायता एवं समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें।

कार्यक्रम के प्रखंड और पंचायत स्तर पर सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को समन्वय के साथ पंचायत तथा ग्राम स्तर पर विशेष जागरुकता के साथ लोगों को कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी देने का निर्देश दिया।

गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर आवेदन लिए जायेंगे

उन्होंने प्रचार-प्रसार के अलावा जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना से लाभान्वित करने और योजनाओं से जुड़ी जानकारी से सभी को अवगत कराने का निर्देश सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत और ग्राम स्तर पर शिकायतों के त्वरित निष्पादन एवं योजनाओं से नए लाभुकों को लाभांवित करना प्राथमिकता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

कार्यक्रम के तहत अबुआ आवास योजना और गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को लेकर आवेदन लिए जायेंगे।

उन्होंने बिरसा सिंचाई कूप, वनाधिकार पट्टा वितरण, साइकिल वितरण, आय, जन्म, मृत्यु, जाति, आवासीय प्रमाण आदि के अलावा दिव्यांगता प्रमाण पत्र, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कम्बल वितरण आदि योजनाओं से योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया है।

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 24 नवम्बर से होगी

उपायुक्त ने रांचीवासियों से अपने नजदीकी पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचकर जन कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए शिविर में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक और पहचान पत्र से संबंधित दस्तावेज लेकर जाएं ताकि प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सके।

उल्लेखनीय है कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत 24 नवम्बर से होगी। इस दौरान पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोक कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया योजनाबद्ध तरीके से की जायेगी।

जिला में कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार (Wide Publicity) किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग शिविरों में पहुंचे।

Share This Article