रांची : उत्पाद विभाग (Product Department) की विशेष छापेमारी टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार रिंग रोड स्थित कांके से एक पिकअप वैन में 240 पेटी शराब बरामद किया गया है।
रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। कांके थाना क्षेत्र स्थित लॉ कॉलेज मोड़ के पास उत्पाद निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव के पर्यवेक्षण में उत्पाद विभाग के विशेष छापेमारी टीम और STF (Special Raid Team And STF) ने बुधवार को देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक टाटा 407 पिकअप की तलाशी में ओल्ड मोंक ट्रिपल एक्स रम 750 ml का 240 पेटी (2880 पीस) जब्त किया।
इस मामले को लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस दौरान मौके से संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य आरोपित चकमा देकर फरार हो गया है।