चाईबासा : चाईबासा जिले में शुरू किया जाएगा आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम (Aapki Sarkar, Aapke Dwar, Programs ) का तीसरा फेज। इसके माध्यम से पंचायत के लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने के लिए आवेदन लिये जाएंगे।
सभी प्रखंडों के नोडल अधिकारी नियुक्त
कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रखंडों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं। 25 नवंबर को इस योजना की शुरुआत सदर प्रखंड के नरसंडा, मंझारी, तांतनगर प्रखंड के कोकचो तथा नोवामुंडी के विभिन्न पंचायत में होगी। इसके लिए तैयारी पूरी की जा चुकी है।