Rajkumar Kohli’s Death: कई बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके मशहूर राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का निधन हो गया है। राजकुमार कोहली का निधन हार्ट अटैक (Heart attack) की वजह से हुआ।
हार्ट अटैक से हुई मौत
पारिवारिक सूत्रों की मानें तो राजकुमार कोहली का निधन 24 नवंबर की सुबह करीबन 8 बजे हुआ। नहाने के लिए बाथरूम जा रहे थे।
जब बहुत देर तक बाहर नहीं निकले तो फिर बेटे अरमान कोहली ने दरवाजा तोड़ा।इसके बाद पिता को आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डायरेक्ट कर चुके कई फिल्मों को
राजकुमार कोहली ने सिनेमाजगत में कई सारी बेहतरीन फिल्मों को निर्देशन किया और कई फिल्मों को Produce भी किया है।
‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘बीवी नौकर का’, ‘बदले की आग’, ‘जीने नहीं दूंगा’, ‘बीस साल बाद’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया। इनमें से सबसे बड़ी हिट ‘नागिन’ और ‘जानी दुश्मन’ थी।
View this post on Instagram
इस फिल्म से बेटे को किया था लॉन्च
जहां एक ओर राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) का बॉलीवुड में दबदबा था तो वहीं उनके बेटे अरमान कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि अरमान को राजकुमार ने ही लॉन्च किया था।
इस फिल्म का नाम विरोधी था। अरमान कई फिल्मों में आए लेकिन उनका करियर चल नहीं पाया और वो Flop Actor का तमगा लेकर बॉलीवुड से गायब हो गए।