रांची: अधिकारीयों के नाम पर फेक Facebook ID बनाकर या Facebook ID हैक कर लोगों को ठगने (Fraud) का काम किया जा रहा है।
बता दें कि कर्रा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के नाम से बने Facebook ID को साइबर ठगों ने हैक कर फेंक एकाउंट (Fake Accout) नंबर देकर थानेदार के नाम से फर्जी ठगी कर ली।
ठगी का शिकार हुए लोग
मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि उनका Facebook ID दो साल पहले ही बंद हो गया था। लेकिन कुछ महीनों पहले कुछ हैकरों ने उनके अकाउंट को हैक कर चार-पांच लोगों को ठगी का शिकार बनाया।
मामले में थाना प्रभारी ने कर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। और फ़िलहाल इस मामले की पड़ताल जारी है।