लोहरदगा: पुलिस ने Poxo Act समेत अन्य धाराओं के तहत लोहरदगा के सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा (Kishore Kumar Verma) को UP के सोनभद्र से गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसे लोहरदगा मंडल कारा भेज दिया।
क्यों किया गया गिरफ्तार?
लोहरदगा टाउन थाना में पीड़िता के लिखित शिकायत पर Protection of Children from Sexual Offenses Act (POCSO ) के तहत केस दर्ज किया गया था।
इसके अलावा अभद्र व्यवहार, नाबालिक से गलत आचरण और आत्महत्या (Misconduct and Suicide) के लिए प्रेरित करने, तथा धार्मिक भावना आहत करने के मामले में IT एक्ट का मामला तीन लोगों पर दर्ज किया गया।