हाजीपुर में IAS अधिकारी और उनकी पत्नी से अभद्रता, 2 गिरफ्तार

बता दें कि वैशाली जिले के पातेपुर के खेसराही निवासी गृह मंत्रालय में तैनात IAS अधिकारी बीते दोपहर कार से हाजीपुर आ रहे थे

News Aroma Media
1 Min Read

हाजीपुर: सदर थाने के रामाशीष चौक के पास मामूली विवाद में गृह मंत्रालय में तैनात IAS अधिकारी चंद्रमोहन प्रसाद सिंह (IAS Chandramohan Prasad Singh) से कुछ बदमाशों ने मारपीट और उनकी पत्नी से अभद्रता की।

2 आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि वैशाली जिले के पातेपुर के खेसराही निवासी गृह मंत्रालय में तैनात IAS अधिकारी बीते दोपहर कार से हाजीपुर आ रहे थे। इसी दौरान उनकी कार एक बाइक से टकरा गई।

इसपर बाइक सवार दोनों युवक अफसर से उलझ गए और हाथापाई की। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महुआ के पहाड़पुर निवासी बिरजू कुमार और विक्की कुमार (Birju Kumar and Vicky Kumar) को गिरफ्तार किया।

Share This Article