रांची: राजधानी के बड़गाईं स्थित देवोत्थान धाम परिसर में आयोजित जतरा मेला हर्षोल्लास (Jatra Fair Joyousness) के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सुबह से ही पंक्तिबद्ध होकर भगवान शिव की पूजा कर आशीष प्राप्त किया।
मेले का उद्घाटन पूजन बड़गाईं के ग्राम पुजारी रवि पहान और पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहू, रांची की पूर्व मेयर डॉ आशा लकड़ा (Dr Asha Lakra) सहित अन्य अतिथियों ने विधि-विधान से किया।
डॉ आशा लकड़ा ने कहा…
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी (Ramtahal Chaudhary) ने कहा कि जतरा मेला हमें समरस रहने और जीने की कला सिखाता है। बड़गाईं -बूटी स्थित देवोत्थान धाम जहां एक और अपने ऐतिहासिक विरासत को दर्शाती है।
इस स्थल पर श्रद्धालुओं का अटूट श्रद्धा बसती है। यह स्थल पूर्वजों का देन है, जहां लोग शादी-विवाह के साथ अनेक प्रकार के संस्कार का कार्यक्रम भी करते हैं । डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि झारखंडी सनातन संस्कृति का अनुपम धरोहर जतरा मेला है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता सुरेश बैठा, भाजपा नेता जितेंद्र पटेल, JMM नेता अंतु तिर्की, मुख्य संरक्षक डॉ रुद्र नारायण महतो, संरक्षक बन्नू पहान, अध्यक्ष नेपाल महतो, सचिव प्रेम लोहार, कोषाध्यक्ष अजय महतो, दिलीप पहान, अजय साहू मौजूद थे।