बोकारो: चंदनकियारी थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित पुरुलिया रोड़ में फुटपाथ पर एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव की शिनाख्त बरमसिया ओपी क्षेत्र भाराजोरी गांव के मोदीडीह टोला निवासी गोखुला उरांव (77) के रूप में हुई है।रिजनों ने बताया कि दुर्गा पूजा के पहले झरिया के लालटिसरा गया हुआ था। चार दिन पहले सूचना मिली कि वहां से वह घर लौट रहे थें।
शुक्रवार सुबह पता चला कि चंदनकियारी के एक दुकान के बाहार ठंड से वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है।जाकर देखने पर शव की शिनाख्त गोखुला के रूप में हुई। परिजनों ने वृद्ध की मौत का कारण ठंड बता रहे हैं। चंदनकियारी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।