Jio AirFiber 115 शहरों में हुई लॉन्च, जानिए कीमत बुकिंग और…

Jio एयर फाइबर डिवाइस के जरिए कंपनी वायरलेस तरीके से आपको घर, Office में 1.5Gbps तक की स्पीड से इंटरनेट यूज करने की सुविधा देती है

News Aroma Media
3 Min Read

Jio AirFiber in 115 Cities: Jio AirFiber की सर्विस कुछ ही मेट्रो शहरों तक सीमित थी। रिलायंस जियो की एयर फाइबर सर्विस (Jio Air Fiber Service) भारत के 115 शहरों में शुरू हो चुकी है।

कंपनी ने सितंबर में 8 शहरों के साथ अपनी सर्विस शुरू की थी जिसे अब कुछ ही दिन में 115 शहरों तक Expand  कर दिया गया है।

Jio एयर फाइबर डिवाइस (Jio Air Fiber Device) के जरिए कंपनी वायरलेस तरीके से आपको घर, Office में 1.5Gbps तक की स्पीड से इंटरनेट यूज करने की सुविधा देती है।

Jio AirFiber 115 शहरों में हुई लॉन्च, जानिए कीमत बुकिंग और... - Jio AirFiber launched in 115 cities, know the price, booking and...

आपके शहर में उपलब्ध है या नहीं

ये जानने के लिए कि आपके शहर में जियो एयर फाइबर की सर्विस लॉन्च हुई है या नहीं, इसके लिए आपको जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद अपने शहर का नाम डालकर सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

Jio AirFiber 115 शहरों में हुई लॉन्च, जानिए कीमत बुकिंग और... - Jio AirFiber launched in 115 cities, know the price, booking and...

कंपनी 2 प्लान ऑफर करती है

Jio Air Fiber के लिए फिलहाल कंपनी 2 प्लान ऑफर करती है जिसमें एक AirFiber और दूसरा AirFiber MAX है। दोनों प्लान 6 और 12 महीने की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध हैं।

अगर आप 6 महीने वाला कोई प्लान चुनते हैं तो इसके साथ आपको 1,000 रुपये इंस्टालेशन फीस अलग से देनी होगी। 12 महीने का प्लान पर इंस्टालेशन चार्ज Free है।

ऐसे करें बुक?

जियो एयर फाइबर (Jio Air Fiber) को बुक करने के लिए आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट, Jio App या कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Jio AirFiber 115 शहरों में हुई लॉन्च, जानिए कीमत बुकिंग और... - Jio AirFiber launched in 115 cities, know the price, booking and...

AirFiber Max प्लान

• इसके तहत 3 प्लान्स की कीमत 1,499 रुपये, 2,499 रुपये और 3,999 रुपये प्रति माह है।
• इंटरनेट स्पीड 1 GBPS तक है।
• Netflix, Amazon Prime और JioCinema प्रीमियम सहित 550 से अधिक डिजिटल चैनलों और 14 ओटीटी ऐप्स तक आपको पहुंच मिलेगी
• फिलहाल AirFiber Max प्लान चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है।
• हाई-स्पीड इंटरनेट के अलावा, Jio AirFiber पैरेंटल कंट्रोल, Wi-Fi 6 समर्थन और एक एकीकृत सुरक्षा फ़ायरवॉल सहित अतिरिक्त सुविधाएँ भी प्रदान करता है।

Jio AirFiber 115 शहरों में हुई लॉन्च, जानिए कीमत बुकिंग और... - Jio AirFiber launched in 115 cities, know the price, booking and...

AirFiber प्लान

• इसके तहत 3 प्लान्स की कीमत 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये प्रति माह है।
• इंटरनेट की स्पीड 100 MBPS तक है।
• 550 से अधिक डिजिटल चैनलों और 14 OTT ऐप्स तक आपको पहुंच मिलेगी।
• 1,199 रुपये के प्लान में Netflix, Amazon Prime और JioCinema प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Share This Article