साहिबगंजः साहिबगंज जिले में चार दिनों तक चलने वाले नेम निष्ठा के महापर्व छठ की शुरुआत बुधवार सुबह नहाए खाए के साथ हो गई। साहिबगंज के मुक्तेश्वर धाम बिजली घाट पर काफी संख्या में छठ व्रतियों ने सुबह स्नान किया ।
स्नान करने के बाद बिजली घाट से खरना का पकवान बनाने को लेकर गंगा नदी के मिट्टी से बने चूल्हे को खरीदा और अपने घर ले गई। व्रती कद्दू भात खाकर महापर्व की शुरुआत करेंगे।
साहिबगंज शहर के पुरानी साहिबगंज गंगा घाट। गंगा घाट सहित अन्य घाटों पर भी काफी संख्या में छठ व्रतियों ने सुबह गंगा स्नान किया। इस अवसर पर महिलाओं ने निष्ठा के साथ एक दूसरे को सिंदूर लगाया और छठ महापर्व की बेहतर तरीके से समापन को लेकर उम्मीद जाहिर किया।
गंगा घाट पर लोगों की भीड़ न लगे इसे देखते हुए नगर थाना की पुलिस तैनात की गई। बिजली घाट के अलावा अन्य घाटों पर सीढ़ियों पर कीचड़ को हटाने के लिए नगर परिषद की ओर से सफाई कर्मियों ने भी सुबह से अपना कार्य प्रारंभ कर दिया है।
छठ महापर्व को लेकर पूरे जिले में भक्ति का माहौल बन गया है। बाजारों में भी सामान की खरीदारी को लेकर व्रतियों की भीड़ लग रही है।