पलामू : हटिया-आनंद बिहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (Jharkahnd Swarna Jayanti Express) (Up-12873 एवं Down-12874) को रेलवे बोर्ड ने एक बार फिर तीन महीने के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है।
इससे 2.25 लाख यात्रियों का सफर बाधित होगा। यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ तीन दिन के लिए चलती है। कुहासा पड़ने की संभावना पर रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने यह निर्णय लिया है।
अप में 4 दिसंबर से 29 फरवरी, 2024 जबकि Down में 5 दिसंबर से एक मार्च, 2024 तक इस ट्रेन का परिचालन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन तकरीबन तीन महीने तक के लिए रद्द रहेगी। इस ट्रेन को बिना सोचे समझे रेलवे बोर्ड (Railway Board) वर्षों से कुहासा के कारण रद्द करती आई है, जबकि अन्य सभी ट्रेनें कुहासे के दौरान सामान्य रूप से चलती रही हैं।
दो बोगी समेत 19 कोच हैं
दिसंबर से मार्च के दौरान पर्यटन, शादी-ब्याह और प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) के दौर में इतने दिनों तक इस ट्रेनें के रद्द रहने से संबंधित लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी।
अन्य ट्रेनों की महंगी बुकिंग और सीट अनुपलब्धता के कारण अधिकतर यात्री इसी ट्रेन में अपनी बुकिंग कर सफर करते हैं लेकिन इस ट्रेन को रद्द रहने के कारण प्रभावित यात्रियों की परेशानी और बढ़ जायेगी।
हटिया-आनंद बिहार स्वर्ण जयंती सेकेंड AC दो, Third AC पांच, इको Third AC तीन, स्लिपर सात और सामान्य के दो बोगी समेत 19 कोच हैं। इस ट्रेन में 1244 यात्री रांची से दिल्ली के लिए सफर करते हैं। यह ट्रेन अप में सप्ताह में सोमवार, मंगलवार और गुरुवार जबकि डाउन में मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती है।