TMC MP Mahua Moitra Bribery Case: CBI ने लोकपाल के निर्देश पर महुआ मोइत्रा घूसकांड मामले (Mahua Moitra bribery case) में जांच शुरू की है।
CBI ने प्रारंभिक जांच शुरू की है और एजेंसी इस जांच के नतीजे के आधार पर ही यह तय करेगी कि सांसद के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए या नहीं।
प्रारंभिक जांच के तहत, CBI किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती है या तलाशी नहीं ले सकती है, लेकिन वह जानकारी मांग सकती है, दस्तावेजों की जांच कर सकती है और तृणमूल सांसद से पूछताछ भी कर सकती है।
पैनल को भेजे गए हलफनामे में हीरानंदानी ने आरोप लगाया था
इस मामले में CBI में सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिन्होंने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने संसद में सवाल पूछने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत ली थी।
देहाद्राई ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey) को भी लिखा था और दुबे की शिकायत के आधार पर स्पीकर ओम बिरला ने मामले को एथिक्स कमेटी को भेज दिया था। दुबे ने लोकपाल में भी शिकायत दर्ज कराई थी।
पैनल को भेजे गए हलफनामे में हीरानंदानी ने आरोप लगाया था कि तृणमूल सांसद ने एक सांसद के रूप में उनके साथ Email id साझा की थी ताकि वह उन्हें जानकारी भेज सके और वह संसद में सवाल उठा सकें। उन्होंने दावा किया कि बाद में उन्होंने उन्हें अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दिया ताकि वह सीधे प्रश्न पोस्ट कर सकें।
ममता बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी
CBI का यह कदम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इस विवाद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ने के दो दिन बाद आया है।
बनर्जी ने कहा था कि महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये महुआ के लिए 2024 के चुनाव से पहले फायदेमंद ही रहेगा।
बनर्जी ने कहा था, “उन्होंने महुआ को भगाने की योजना बनाई है। वह तीन महीने में लोकप्रिय हो जाएंगी। उन्होंने जो अंदर कहा वह बाहर कहेंगी। वह हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। उन्होंने क्या खो दिया?”
राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाना चाहती थीं महुआ
हीरानंदानी (Hiranandani) ने अपने हलफनामे में आरोप लगाया था, “महुआ मोइत्रा जल्द राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाना चाहती थीं। उनके दोस्तों और सलाहकारों ने उन्हें सलाह दी थी कि प्रसिद्धि का सबसे छोटा रास्ता PM नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला करना है।
” साथ ही उन्होंने कहा था, “मोइत्रा ने सोचा कि PM मोदी (PM Modi) पर हमला करने का एकमात्र तरीका गौतम अदाणी पर हमला करना है, क्योंकि दोनों एक ही राज्य गुजरात से हैं।”