रांची : शनिवार की देर रात को रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी समेत अन्य लोग जुआ खेल पकड़ (Policeman Caught Gambling) लिये गए। सभी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिसकर्मियों के पास से पांच लाख रुपये भी मिले हैं।
SSP को मिली थी सूचना
बताया जाता है कि कुछ पुलिसकर्मी किराये के कमरे में जुआ खेलने और खेलाने का काम कर रहे थे। इसकी सूचना SSP को मिली।
इसके बाद SSP के निर्देश पर गोंदा थाना की पुलिस ने सूचना का सत्यापन किया और छापेमारी (Raid) की। इस दौरान कई पुलिसकर्मी जुआ खेलते पकड़े गए। सबको गोंदा थाना में रखा गया है।