जमशेदपुर : लोगों को हनी ट्रैप (Honey Trap) का शिकार बनाने वाले तीन आरोपियों को जमशेदपुर पुलिस (Jamshedpur Police) ने दबोच लिया है।
इनमें जुगसलाई पंछी मोहल्ला निवासी आसिफ रजा, परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी जगजीत सिंह और शंकरपुर निवासी समीर शर्मा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल बरामद किए हैं।
सभी की उम्र 18 से 19 साल के बीच
जांच के दौरान पुलिस ने एक मोबाइल में तीन फेक इंस्टाग्राम ID और एक फेक व्हाट्सएप आईडी (Fake Whatsapp ID) बरामद किया है। इन्हीं ID का इस्तेमाल कर लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बनाया जाता था। गिरफ्तार सभी अरोपियों की उम्र 18 से 19 वर्ष की है।
आरोपियों ने बताया कि वे पहले लड़कियों की फोटो लगाकर कई फेक इंस्टाग्राम आईडी (Fake Instagram Id) बनाते हैं। इसके बाद रैंडम तरीके से किसी को भी फॉलो रिक्वेस्ट भेजकर बातें शुरू करते हैं। धीरे-धीरे उसे झांसे में लेकर वीडियो कॉल पर आने के लिए कहते हैं और उन्हें धीरे-धीरे अपने ट्रैप में ले लेते हैं।