धनबाद में यहां 21 जोड़ों ने लिये सात फेरे, गरीब नवाज फाउंडेशन ने…

यहां 21 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिये। आयोजकों ने सैकड़ों मेहमानों और बारातियों का भव्य तरीके से स्वागत किया। उनके खाने- पीने की पूरी व्यवस्था भी की गई थी

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद : रविवार को ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन (Nawaz Foundation) की ओर से बीते साल की तरह इस वर्ष भी केंदुआ नंबर 4 के ईदगाह मैदान में सामूहिक विवाह (Group Marriage) का आयोजन किया गया।

यहां 21 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिये। आयोजकों ने सैकड़ों मेहमानों और बारातियों का भव्य तरीके से स्वागत किया। उनके खाने- पीने की पूरी व्यवस्था भी की गई थी।

अगले साल भी किया जाएगा ऐसा आयोजन

फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी गुलाम ख्वाजा के अनुसार, तमाम जोड़ों को दीवान, अलमारी, फ्रीज, सिलाई मशीन, बक्सा, टेबल, कुर्सी, मिक्सर, घड़ी, पंखा, बर्तन सेट, बिस्तर सहित घर गृहस्ती के सारे सामान देकर विदाई दी गई।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे ख्वाजा गरीब नवाज फाउंडेशन के सचिव मौलाना आबिद रजा फैजी (Maulana Abid Raza Faizi) ने कहा कि यह फाउंडेशन हर साल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करता है और आगामी नवंबर 2024 मे भी ठीक इसी तरह विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा।

इन अतिथियों ने वर-वधू को दी शुभकामना

मुख्य अतिथि के रूप मे झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, मन्नान मालिक सहित अन्य उपस्थित हुए। सभी ने फाउंडेशन (Foundation) के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा नेक काम हर जिला हर प्रखंड में होना चाहिए। सबने वर-वधू को शुभकामना दी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article