PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई, एक SP, दो DSP और 4 इंस्पेक्टर सस्पेंड

PM मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों की नाकाबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा

News Aroma Media
2 Min Read
1

PM Modi Security: PM नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक (PM Narendra Modi Security lapse) को लेकर भगवंत मान सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। बता दें ‎कि PM जब पंजाब यात्रा पर थे तो उनकी सुरक्षा में भारी चूक हुई थी।

इस मामले में कुल सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें फिरोजपुर जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक और दो DSP रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं।

बता दें कि सुरक्षा उल्लंघन पिछले साल 5 जनवरी को हुआ था। PM मोदी विधानसभा चुनावों के लिए एक रैली में भाग लेने के लिए पंजाब की यात्रा पर गए थे।

PM मोदी की पंजाब यात्रा (PM Modi’s visit to Punjab) के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों की नाकाबंदी के कारण प्रधानमंत्री का काफिला करीब 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा।

भाजपा नेताओं ने इस चूक को लेकर तत्कालीन चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर निशाना साधा था। वहीं कांग्रेस ने कहा था कि प्रधानमंत्री की यात्रा योजना में आखिरी समय पर बदलाव किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई, एक SP, दो DSP और 4 इंस्पेक्टर सस्पेंड - Big action in case of lapse in security of PM Modi, one SP, two DSP and 4 inspectors suspended

SP गुरबिंदर सिंह को पहले निलंबित कर दिया गया

सुरक्षा उल्लंघन की जांच करने वाली सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा नियुक्त समिति ने सुरक्षा उल्लंघन के लिए पंजाब सरकार के कई अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया था।

भगवंत मान के नेतृत्व वाली वर्तमान आम आदमी पार्टी की सरकार ने अब इस चूक के लिए सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। फिरोजपुर के तत्कालीन पुलिस प्रमुख और अब बठिंडा के SP गुरबिंदर सिंह (SP Gurbinder Singh) को पहले निलंबित कर दिया गया था।

PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ी कार्रवाई, एक SP, दो DSP और 4 इंस्पेक्टर सस्पेंड - Big action in case of lapse in security of PM Modi, one SP, two DSP and 4 inspectors suspended

22 नवंबर के आदेश में कार्रवाई का सामना करने के लिए छह और पुलिसकर्मियों के नाम इस लिस्ट में है। राज्य गृह विभाग (State Home Department) के आदेश के अनुसार, DSP रैंक के अधिकारी पारसन सिंह और जगदीश कुमार, इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह और बलविंदर सिंह, सब-इंस्पेक्टर जसवंत सिंह और सहायक सब-इंस्पेक्टर रमेश कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है।

Share This Article