मुबई: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा है कि वह अपनी जायदाद का बंटवारा अपने बच्चों में बराबर करेंगे। उन्होंने हाल ही में जुहू स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) के नाम किया है।
अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से की थी। हालांकि उनकी इंडस्ट्री में पहचान एंग्री यंग मैन (Angry young man) के तौर पर बनी। दीवार, जंजीर, शोले, डॉन और कुली जैसी फिल्मों में काम कर उन्होंने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया। साथ ही फैंस के दिलों में जगह बनाई।
आज 80 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ना सिर्फ फिल्मों और टीवी पर काम कर रहे हैं बल्कि Action अवतार निभाते भी नजर आने वाले हैं। इस बीच उन्होंने अपनी जायदाद को लेकर बात की है।
Big B ने कहा…
उनके मरने पर इस संपत्ति का क्या होगा। Big B ने कहा था कि उनके मरने पर उनके दोनों बच्चों अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) के बीच इस करोड़ों की संपत्ति को बराबरी से बांटा जाएगा।
इससे पहले एक Tweet के जरिए उन्होंने लिखा था, जब मैं मरूंगा, जो भी संपत्ति मैं अपने पीछे इस दुनिया में छोड़कर जाऊंगा वो मेरे बेटे और बेटी के बीच बराबरी से विभाजित होंगे।
इसी क्रम में शुक्रवार, 24 नवंबर को अमिताभ बच्चन ने अपना Mumbai के जुहू में स्थित बंगला प्रतीक्षा बेटी श्वेता बच्चन नंदा के नाम कर दिया। विट्ठलनगर हाउजिंग सोसाइटी (Vitthalnagar Housing Society) में बना ये बंगला 674 स्क्वायर मीटर और 890.47 स्क्वायर मीटर के दो प्लॉट्स में बना है। दोनों प्लॉट्स मिलाकर इस प्रॉपर्टी की कुल कीमत 50.63 करोड़ रुपये है।
अपने करियर के शुरुआती दिनों में अमिताभ बच्चन परिवार संग इसी बंगले में रहा करते थे। अब ये श्वेता बच्चन नंदा के नाम कर दिया गया है।
इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में दो और बंगले हैं, जिनका नाम जलसा और जनक (Jalsa and Janak) है। बच्चन सालों से जलसा में परिवार संग रह रहे हैं।
करोड़ों के तीन बंगले होने के साथ-साथ अमिताभ बच्चन के पास Bentley, Rolls Royce, Audi संग कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
उनकी गाड़ी बेंटेली कांटीनेंटल जीटी (Continental gt) की कीमत 3.29 से 4.04 करोड़, रॉल्स रायस पेंटाम (Rolls Royce Pentam) की कीमत 8.99 करोड़, lexus lx 570 की कीमत 2.32 करोड़ और Audi की कीमत 1.64 से 1.94 करोड़ है। बिग बी के पास अपना प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपये बताई जा रही है।