बोकारो: डुमरी-फुसरो रोड पर बगजोबरा के पास बोकारो की ओर तेज गति से जा रही स्विफ्ट JH10AP5445 असंतुलित होकर करीबन दस फीट गहरी (Swift Accident) खाई में जा गिरी।
घटना में कार चालक कि मौत हो गई। घटना कि सुचना पाकर नावाडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार के अंदर फंसे चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह भेजा था। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों में मातम पसरा
मृतक की पहचान माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर सिवनडीह निवासी शहीम खान के बेटे अजहरउद्दीन खान (37) के रूप में हुई है। मृतक बोकारो प्लांट (Bokaro Plant) में सप्लाई ठेकेदार का काम करता था।
नावाडीह थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया। वहीं घटना की सुचना पाकर परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है।