कोडरमा: चंदवारा पुलिस (Chandwara Police) ने कांटी बेचिरागी मौजा में अवैध पत्थर उत्खनन मामले (Illegal Stone Quarrying Case) में कार्रवाई की। और इसी मामले में प्राथमिकी दर्ज की।
पत्थर के अवैध खनन और राजस्व चोरी को लेकर बद्री पासवान, संजीत पासवान, उमेश पासवान, मनोज पासवान के अलावा जब्त पोकलेन मशीन और हाइवा मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।