चाईबासा: मुफस्सिल थाना अंतर्गत टूंगरी निवासी एक अधेड़ की ट्रेन के चपेट में आने से मौत (Middle-Aged Man Death) हो गई। मृतक कि पहचान कैलू यादव (42) के रूप में हुई है।
कैलू टूंगरी में रेलवे लाइन के किनारे खटाल चलता था। वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान मालगाड़ी के चपेट में आ गया, और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सुचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।