Warning to Facebook and YouTube Users: सरकार ने Facebook And YouTube सहित दूसरे सोशल मीडिया यूजर्स के लिए Warning जारी की है, जिसमें सरकार ने डीपफेक और अश्लीलता या गल सूचना (Deepfakes and Obscenity or Misinformation) को फैलाने वाली पोस्ट को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।
किसने दी चेतावनी?
ये चेतावनी IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) की द्वारा दी गई है, जिसमें उन्होंने कहा की बच्चों के लिए हानिकारक और अश्लील या किसी व्यक्ति की डीपफेक वीडियो-फोटो (Deepfake Video-Photo) पूरी तरह से बैन हैं।
अगर फिर भी कोई User सोशल मीडिया पर इनको फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहा आईटी मंत्री ने?
चंद्रशेखर ने कहा कि फेसबुक और यूट्यूब (Facebook and Youtube) को सभी यूजर्स को हर बार Log in करते समय यह याद दिलाना चाहिए कि वे ऐसी सामग्री को पोस्ट न करे जिसमें हिंसा, अश्लीलता और भ्रमक जानकारी हो। वहीं चंद्रशेखर ने कहा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें।
बढ़ते जा रहा डीपफेक का खतरा
सरकार ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर Deepfake खतरे को देखने के लिए एक विशेष अधिकारी नियुक्त करेगी और जब भी नागरिकों को ऑनलाइन फर्जी कंटेंट (Online Fake Content) दिखेगी तो FIR दर्ज करने में सहायता करेगी।
चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने मंचों को यह भी बताया कि सरकार एक ऐसा Platform तैयार करेगा जहां नागरिक सरकार के ध्यान में अपने नोटिस, आरोप या प्लेटफार्मों द्वारा कानून के उल्लंघन की रिपोर्ट ला सकेंगे।