रांची (Ranchi) : रांची के सांसद संजय सेठ की पहल पर आजादी के बाद पहली बार ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र छोटा चुनचुरिया में सड़क और पुल का निर्माण होगा।
आठ करोड़ एक लाख की लागत से सड़क और पुल निर्माण को स्वीकृति मिली है। सांसद ने मंगलवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस योजना का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर संसद ने कुल 29 करोड़ की लागत से अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया।
इसमें प्रमुख रूप से रुगड़ी से पाड़ाडीह तक सड़क और पुल निर्माण (कुल लंबाई 9.15 किमी, कुल लागत 9 करोड़ 33 लाख), टीकर से तिरुलडीह तक सड़क निर्माण (कुल लंबाई 6.20 किमी, कुल लागत 4 करोड़ 83 लाख), टीकर से पातकुम तक सड़क निर्माण (कुल लंबाई 8.87 किमी, कुल लागत 7 करोड़ 3 लाख) शामिल हैं।
सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों और बड़े पुलों का निर्माण
सांसद ने कहा कि 75 वर्षों का कार्यकाल और सरकार गांव तक नहीं पहुंच सकी, यह इस देश का दुर्भाग्य है।
उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी सड़कों और बड़े पुलों का निर्माण, यह बताने के लिए काफी है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न सिर्फ शहरी विकास, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के समुचित विकास के लिए भी गंभीर हैं।