रांची में कांटा टोली के घर से नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला के एक घर से चोर नकदी सहित लाखों के जेवरात ले उड़े।

इस संबंध में पीड़ित मोहम्मद नसीम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मोहम्मद नसीम ने बताया कि घर की चहारदीवारी फांद कर चोरों ने घर में प्रवेश किया और एक लाख 10 हजार की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली।

नसीम ने बताया कि बुधवार की रात सभी खाना खाने के बाद सो गए थे। गुरुवार सुबह नींद खुली तो घर का दरवाजा खुला था। घर से चार बक्सा और 4 मोबाइल गायब थे।

उस बक्से में एक लाख 10 हजार नकदी, सोने के दो ब्रेसलेट, पांच जोड़ी बेसर, दो जोड़ी पायल, आधार कार्ड, गोल्डन कार्ड, चार मोबाइल सहित अन्य समान चोर लेकर फरार हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर चोरों की धरपकड़ में जुट गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। चोरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

Share This Article