Ranchi Laborer in Silkyara Tunnel Uttarkashi : उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel in Uttarkashi) में गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के सिमराढाब निवासी बुधन महतो के इकलौता पुत्र सुबोध वर्मा और केशोडीह निवासी हेमलाल महतो के पुत्र विश्वजीत वर्मा को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
यह सुखद खबर मिलते ही दोनों परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। विश्वजीत (Vishwajeet) की पत्नी चमेली ने अपने पति से फोन पर बातचीत की।
विश्वजीत वर्मा सुबोध वर्मा का मौसा है और विश्वजीत ही डेढ़ माह पूर्व मजदूरी करने के लिए सुबोध को अपने साथ उत्तरकाशी ले गया था। 12 नवंबर की सुबह इस घटना की सूचना मिलते ही विश्वजीत का भाई इंद्रजीत वर्मा 13 नवंबर को ऋषिकेश (Rishikesh) से मजदूरी का काम छोड़कर अपने भाई की सुरंग से सकुशल वापसी को लेकर उत्तराखंड पहुंच गया था।
सभी लोग सुरंग में सकुशल हैं
विश्वजीत की पत्नी चमेली देवी ने बताया कि दो दिन पति से हमारी दूरभाष पर बात हुई है और मंगलवार को भी बात हुई। पति ने कहा कि चिंता नहीं करें और खाना-पीना खाये। सभी लोगों को ठीक से रहने को कहा।
जल्द वापस घर लौट आएंगे। सभी लोग सुरंग में सकुशल हैं। पत्नी ने कहा कि पति से बात होने पर काफी खुशी हुई है। ईश्वर से प्रतिदिन प्रार्थना कर रही हूं कि सभी लोग जल्द से जल्द बाहर निकल जाएं।
इधर, मजदूर सुबोध (Laborer Subodh) की मां चन्द्रिका देवी ने बताया कि पुत्र से बात नहीं हो पाई है। कॉल आया था, लेकिन पानी लेने के लिए गयी हुई थी। जब वापस फोन लगाने लगी तो फोन व्यस्त आने लगा। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि पुत्र सकुशल वापस घर लौट आए।