Bank Holiday : दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

हालांकि 18 दिनों की इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी

News Aroma Media
3 Min Read

Bank Holidays in December: दिसंबर में 18 दिन बैंक बंद (Bank Close) रहेंगे। इन छुट्टियों में साप्ताहिक रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को मिलने वाली छुट्टियां शामिल हैं।

इन में से कुछ छुट्टियां किसी विेशेष राज्य या क्षेत्र के लिए ही हैं। हालांकि 18 दिनों की इन छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं (Online Banking Services) ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। ग्राहक इनके जरिए अपने बैंकिंग से जुड़े काम निपटा सकेंगे।

Bank Holiday : दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट - Bank Holiday: Banks will remain closed for 18 days in December, see list

छुट्टियां चार अलग-अलग वर्गों में विभाजित

नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट (Negotiable Instruments Act) 1881 के अनुसार सभी बैंक छुट्टियों को चार अलग-अलग वर्गों में विभाजित किया जाता है।

ये वर्ग हैं रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (Real Time Gross Settlement) के तहत मिलने वाली छुट्टियां, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत मिलने वाली छुट्टियां, बैंकों के खाते क्लोज करने से संबंधित छुट्टियां और राज्यों की ओर से निर्धारित बैंक छुट्टियां।

- Advertisement -
sikkim-ad

दिसंबर महीने की छुट्टियों में कुछ राज्यों की स्थापना दिवस घोषित छुट्टियां, (Foundation Day declared holidays) गोवा के स्वतंत्र होने के दिन की छुट्टी और क्रिसमस की छुट्टियां शामिल हैं।

1. 1 दिसंबर (शुक्रवार): राज्य स्थापना दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस के कारण अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में बैंक बंद
2. 3 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
3. 4 दिसंबर (सोमवार): संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व, गोवा में बैंक बंद रहेंगे
4. 9 दिसंबर (शनिवार): दूसरे शनिवार की छुट्टी
5. 10 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
6. 12 दिसंबर (मंगलवार): पो-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंक बंद
7. 13 दिसंबर (बुधवार): लुसुंग/नामसूंग- सिक्किम में बैंक बंद
8. 14 दिसंबर (गुरुवार): लुसुंग/नामसूंग- सिक्किम में बैंक बंद
9. 17 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
10. 18 दिसंबर (सोमवार): यू सोसो थांम की पुण्यतिथि, मेघालय में बैंक बंद
11. 19 दिसंबर (मंगलवार): गोवा मुक्ति दिवस, गोवा में बैंक बंद
12. 23 दिसंबर (शनिवार): चौथे शनिवार की छुट्टी
13. 24 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी
14. 25 दिसंबर (सोमवार): (क्रिसमस)- सभी राज्यों में बैंक बंद हैं।
15.26 दिसंबर (मंगलवार): क्रिसमस सेलिब्रेशन- मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय में बैंक बंद हैं।
16. 27 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस- अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं।
17. 30 दिसंबर (शनिवार): यू कियांग नांगबाह- मेघालय में बैंक बंद हैं।
18. 31 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक छुट्टी

Share This Article