Russia-Ukraine War: Russia की सेना में कार्यरत तीन नेपाली नागरिकों की यूक्रेन (Ukraine) के साथ जारी युद्ध में मौत हो गई। इनके परिवारों को मौत के दो हफ्ते बाद सूचित किया गया है ।
Moscow स्थित नेपाली दूतावास ने इनकी मौत की पुष्टि करते हुए परिवार वालों को जानकारी दी
दूतावास ने काठमांडू स्थित विदेश मंत्रालय के मार्फत भेजे गए पत्र में तीनों के पार्थिव शरीर को वापस नेपाल भेजने के लिए समन्वय करने का अनुरोध किया है।
दूतावास के द्वितीय सचिव (Secretary) सुशील घिमिरे की तरफ से भेजे गए पत्र में मृतकों का विवरण दिया गया है।
इस विवरण के मुताबिक मृतकों में स्यांग्जा निवासी प्रीतम कार्की (Passport no BAO 150320), दोलखा निवासी राज कुमार रोका (Passport no BAO 254301) और इलाम निवासी गंगाराज मोक्तान (Passport no 09200751) शामिल हैं।
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने इनके परिवारों सूचित कर दिया। इनमें से कार्की और रोका नेपाली सेना में काम कर चुके हैं।
मोक्तान नेपाल की सशस्त्र प्रहरी बल (Armed Police Force) से अवकाशप्राप्त जवान था।
Moscow से तीनों के पार्थिव शव लाने की प्रक्रिया शुरू
नेपाल के विदेश मंत्री NP Saud ने कहा है कि मौत कहां हुई है और किन परिस्थितियों में हुई है इस बात की पूरी जानकारी ली जा रही है। Moscow से तीनों के पार्थिव शव लाने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
साउद ने बताया कि Russia-Ukraine युद्ध शुरू होते ही सभी नागरिकों को किसी भी देश के सेना में भर्ती ना होने के लिए अपील की गई थी।
मगर यह तीनों उससे पहले से सेना में कार्यरत थे या फिर बाद में हुए, इस बात की जानकारी भी जुटाई जा रही है।