National Film Awards Ceremony : दिल्ली के विज्ञान भवन में 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह (National Film Awards Ceremony) में आलिया भट्ट की साड़ी ने सभी का ध्यान खींचा, क्योंकि वह अपनी शादी की साड़ी पहनकर इस कार्यक्रम में शामिल हुईं।
17 अक्टूबर को हुए इस साल के पुरस्कार समारोह में आलिया भट्ट और कृति सेनन (Alia Bhatt and Kriti Sanon) को संयुक्त रूप से ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री’ का पुरस्कार मिला। इन दोनों का यह पहला राष्ट्रीय पुरस्कार था।
सुहाना ने कहा…
हर साल फिल्म और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले अभिनेताओं को भारत सरकार की ओर से सम्मानित किय जाता है। इस अवॉर्ड फंक्शन (Award Function) में आलिया ने अपनी शादी में सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई खूबसूरत ऑफ-व्हाइट साड़ी पहनी थी। अब किंग खान की बेटी सुहाना खान ने आलिया के इस कदम की तारीफ की है।
फिल्म The Archies के प्रमोशन के दौरान सुहाना ने कहा, “आलिया ने नेशनल अवॉर्ड्स (National Awards) में अपनी शादी की साड़ी दोबारा पहनी और मुझे लगता है कि आलिया ने इतने बड़े मंच पर एक कलाकार के तौर पर जो संदेश दिया, यह सीख बहुत मूल्यवान और महत्वपूर्ण थी।”
सुहाना ने आगे कहा, “अगर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी शादी की साड़ी दोबारा पहन सकती हैं तो हम भी निश्चित तौर पर पार्टी ड्रेस दोबारा पहन सकते हैं। हर बार नए कपड़े और डिजाइनर ड्रेस खरीदने की जरूरत नहीं है। नए कपड़े बनाने में बहुत सारी चीज़ें बर्बाद होती हैं और देखा जाए तो यह चीज़ पर्यावरण के लिए भी बहुत हानिकारक है। इसलिए आलिया का ये काम बहुत अहम था।”