Bokaro Student Suicide : चाहे कारण जो भी हो, 12वीं क्लास की किसी भी स्टूडेंट का हॉस्टल के बाथरूम में फांसी लगाकर (Suicide) जान दे देना अत्यंत कष्टदायक है। बोकारो में जवाहर नवोदय विद्यालय, तेनुघाट (Jawahar Navodaya Vidyalaya, Tenughat) में ऐसी ही घटना घटी है।
साइंस की एक छात्रा (रिया कुमारी) ने स्कूल हॉस्टल के में बाथरूम में दुपट्टा से फांसी लगा ली। बताया जाता है कि वह दुर्गापूजा छुट्टी (Durga Puja holiday) के बाद 24 नवंबर स्कूल पहुंचने के बाद जब जाना कि सभी ने घर में अपना सिलेबस कंप्लीट कर लिया है और उसका सिलेबस कंप्लीट नहीं है।
इसी बात को लेकर वह तनाव में आ गई और फांसी लगा ली। आनन-फानन में विद्यालय के प्रबंधक ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट (Sub-Divisional Hospital Tenughat) पहुंचाया। जहां डॉ. शंभु कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर शंभु कुमार ने बताया कि लड़की को मृत अवस्था मे ही लाया गया था।
बाथरूम के खिड़की दुपट्टा से फांसी लगाई
विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार ने बताया कि कुछ छात्रों ने बताया कि एक लड़की हॉस्टल के बाथरूम में दुपट्टा से फांसी लगा ली है। सभी शिक्षक दौड़ कर गए तो देखा कि बाथरूम के खिड़की दुपट्टा से फांसी लगाई हुई है।
उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बताया कि अगस्त माह 2023 मिनिमैगरेशन के तहत प्लस टू साइंस में उसका नामांकन अरवल नवोदय साइंस के लिए हुआ था।
मगर अरवल नवोदय में साइंस नहीं होने के कारण बोकारो नवोदय मे मिनी मैगरशान के तहत तेनुघाट भेजा गया था। मृत बच्ची सिकरिया गांव पालीगंज जिला पटना बिहार की रहने वाली है। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों को खबर कर दी गई है।
हॉस्टल के कैप्टन अंकिता कुमारी एवं परिणीता कुशवाहा (Captain Ankita Kumari and Parineeta Kushwaha) ने बताया कि संध्या सवा पांच बजे एसेंबली में गिनती के दौरान एक लड़की कम थी, खोजबीन करने के लिए गए तो देखा कि एक लड़की फांसी से झूल रही है। तो नर्स मैडम पूनम लकड़ा व अंजू पांडेय को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया।