Ranchi Flyover Construction Work : 31 दिसंबर तक मेन रोड ओवरब्रिज मार्ग (Main Road Overbridge Marg) में वाहनों का परिचालन नहीं होगा। फ्लाईओवर निर्माण कार्य (Flyover Construction Work) को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, रात ग्यारह बजे से अगले दिन सुबह पांच बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव (Traffic SP Kumar Gaurav) ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है।
ट्रैफिक SP ने बताया कि राजेंद्र चौक में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। पथ निर्माण विभाग ने रात में वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का आग्रह किया है। इस वजह से ओवरब्रिज की ओर जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट (Route Divert) कर दिया गया है।
इस प्रकार किया गया है वाहनों का डायवर्सन
1. सुजाता चौक की तरफ से राजेंद्र चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन स्मार्ट बाजार, रेडिशन ब्लू, कडरू ब्रिज, अरगोड़ा चौक होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।
2. हिनू से मेकॉन चौक होकर सुजाता चौक जाने वाले वाहन देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ब्रिज होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे
3. कुसई घाघरा से कमांडेंट आवास मोड़ होकर सुजाता चौक की ओर जो वाले वाहन कमांडेंट आवास से मेकॉन चौक, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू ब्रिज होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।
4. निवारणपुर से राजेंद्र चौक होकर सुजाता चौक की ओर जाने वाले सभी वाहन निवारणपुर से युवराज होटल के बगल से कडरू ब्रिज (Kadru Bridge) होकर मंजिल तक पहुंचेंगे।