Dhanbad Prince Khan: कुख्यात प्रिंस खान के चर्चित गुर्गे ‘मेजर’ (Prince Khan Famous Henchman ‘Major’) की धमक अब धनबाद के बड़े व्यवसायियों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि उसके नाम से रंगदारी (Extortion) मांगने और न देने पर खोपड़ी खोल देने तक की धमकी अब आम सेल्समैन तक भी पहुंचने लगी है।
ताजा मामला भूली थाना क्षेत्र का है। यहां एक शराब दुकान के कर्मी से मेजर के नाम पर 20 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion) जल्द से जल्द पहुंचा देने की धमकी भरा Whatsapp मैसेज आया है। अन्यथा जान से मार देने की धमकी दे गई है।
लिखित सूचना भूली ओपी पुलिस को दे दी
बताया जा रहा है कि भूली के सी ब्लॉक निवासी नीरज सिन्हा जो तेतुलमारी स्थित एक शराब दुकान में सेल्समैन के पद पर कार्यरत हैं। उनके मोबाइल फोन के Whatsapp पर लगातार मेजर के नाम पर रंगदारी को लेकर धमकी भरा मैसेज आ रहा है।
मैसेज में लिखा है, ‘जितनी जल्दी हो 20 लाख रुपये कैश पहुंचा दो, वरना तुम्हारी खोपड़ी खोल देंगे, जिस तरह से बैंक मोड़ के दीपक अग्रवाल को ठीक किया गया, वही अंजाम तुम्हारा भी होगा।’ इस तरह के मैसेज से नीरज और उसका पूरा परिवार डरा-सहमा हुआ है।
नीरज एक निम्न मध्यमवर्गीय (Lower Middle Class) परिवार से आते है। उनका कहना है कि वे अपनी पूरी संपत्ति बेच कर भी इतनी बड़ी रकम नहीं जुटा पाएंगे। फिलहाल उन्होंने इसकी लिखित सूचना भूली ओपी पुलिस को दे दी है। भूली पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।