Palamu Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर (Baba Bageshwar) के पलामू में कार्यक्रम आयोजित करने के मामले में दायर याचिका पर अब फिर 7 दिसंबर को हाई कोर्ट (High Court) में सुनवाई होगी, तभी कार्यक्रम के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी संभव है।
आयोजन की अनुमति को लेकर श्री हनुमंत कथा (Shri Hanumant Katha) आयोजन समिति हाई कोर्ट गई है। गुरुवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने आयोजन समिति को संशोधित याचिका दायर करने की मंजूरी दी।
10 से 12 दिसंबर तक होना है कार्यक्रम
बता दें कि बाबा बागेश्वर का पलामू में 10 से 12 दिसंबर तक कार्यक्रम होना है। कार्यक्रम की अनुमति रद्द होने से पहले ही आयोजन समिति हाई कोर्ट गई है।
उनके कार्यक्रम के संयोजक मेदिनीनगर के प्रथम मेयर अरुणा शंकर (Mayor Aruna Shankar) हैं। श्री हनुमंत कथा आयोजन समिति बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।