Jamshedpur Dead Body : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित होटल शुभेच्छा (Hotel Shubheshwar) के कमरा नंबर 103 में एक युवक का शव (Dead Body) बरामद हुआ।
युवक कुछ दिनों पहले अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने जमशेदपुर आया था और होटल में ठहरा हुआ था। मृतक की पहचान रामगढ़ जिले के बड़गांव निवासी शुभम जायसवाल (Shubham Jaiswal) (27) के रूप में हुई है। शुभम रामगढ़ में कोयला कारोबारी था। घटना की सुचना पाकर शुभम के परिजन जमशेदपुर पहुंचे।
कैसे हुई मौत?
शुभम के दोस्तों ने बताया कि रात को राम, विक्की और मिहुल ने शराब पी। उसके बाद सभी अपने-अपने कमरे में चले गए। सुबह 4 बजे मिहुल, शुभम से मिलकर भी आया था। सुबह 10 बजे सभी उसे जगाने के लिए कमरे में पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था।
काफी देर तक कमरे का दरवाजा बंद रहने पर दरवाजे को तोड़ा गया। कमरे में शुभम बेड पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। जिसके बाद उसे तुरंत एम्बुलेंस से TMH ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।