Ranchi Amit Shah: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से गुरुवार को राज्यपाल CP राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने हजारीबाग के BSF के मेरु कैंप (Meru Camp) में मुलाकात की।
राजभवन के अनुसार यह शिष्टाचार मुलाकात (Courtesy Call) थी। इस दौरान राज्यपाल ने गृह मंत्री को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट किए।