Kidnapped Marriage: चंद दिन पहले ही बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन (BPSC) की ओर से एक युवक की बहाली शिक्षक के रूप में हुई थी। वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उसकी पदस्थापना हुई थी।
बताया जाता है कि स्कूल से ही युवक का अपहरण कर जबरन उसकी शादी करा दी गई। महेया मालपुर गांव निवासी स्व सत्यनारायण राय के पुत्र गौतम कुमार (Gautam Kumar) का बोलेरो सवार लोगों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद शादी करा दी।
शिक्षक के परिजनों का आरोप है कि पातेपुर थाना के रेपुरा गांव निवासी राजेश राय ने सगे-संबंधियों के साथ मिलकर शिक्षक गौतम कुमार का जबरदस्ती अपहरण कर लिया था तथा पिस्टल का डर दिखा कर अपनी पुत्री चांदनी कुमारी से पकडुआ विवाह करा दिया। शादी करने से इनकार करने पर शिक्षक के साथ मारपीट भी की गई।
शिक्षक का पकडुआ विवाह कराने की सूचना परिजनों को मिली
अपहरण की घटना से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को आठ घंटे तक महुआ-ताजपुर मार्ग को शिवना चौक के पास जाम रखा। जाम के दौरान ही गुरुवार की दोपहर परिजन व ग्रामीणों को जानकारी मिली कि शिक्षक का अपहरण कर उसकी शादी करा दी गई है।
बाद में पुलिस ने एक घंटे के अंदर शिक्षक को बरामद करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। बाद में पुलिस ने शिक्षक को बरामद कर लिया।
गुरुवार की दोपहर शिक्षक का पकडुआ विवाह (Teacher Kidnapped marriage) कराने की सूचना परिजनों को मिली। इसके बाद पुलिस ने अपहृत शिक्षक एवं लड़की को बरामद कर लिया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने भी थाने में आवेदन देकर ड्यूटी के दौरान शिक्षक का अपहरण (Teacher Kidnapping ) करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है।