Bokaro Maoist posters: जिले के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र नावाडीह प्रखंड स्थित पेंक नारायणपुर थाना (Penk Narayanpur Police Station) क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पोस्टर चिपका (Maoist posters) कर लोगों में दहशत फैलाने का प्रयास किया है।
नक्सलियों ने पिलपिलो, गोवारडीह, काछो, गोनियाटो, धवैया और कंजकिरो सहित कई जगहों पर पोस्टर चिपका कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
नक्सलियों ने शहीद सप्ताह के तहत 22 दिसंबर को भारत बंद को लेकर अपनी बात पोस्ट में लिखा है। सूचना के बाद पेंक नारायणपुर थाना पुलिस ने कई स्थानों से पोस्ट (Post) को हटा भी लिया है। साथ ही पुलिस एक दिन पहले से ही जंगल में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) भी चला रही है।