Ranch BSF Foundation Day Celebration: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को हजारीबाग स्थित झांसी रानी परेड मैदान में BSF के 59वें स्थापना दिवस समारोह (BSF Foundation Day Celebration) में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली। गृह मंत्री ने BSF के जवानों को पदक देकर सम्मानित भी किया।
समारोह में BSF के सभी फ्रंटियर के महिला-पुरुष की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया। BSF के जवानों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए।
59वें स्थापना दिवस पर सभी का स्वागत किया
BSF के एयरविंग हेलीकॉप्टर, ऊंट और घुड़सवारी दस्ते, बाइक टीम, डॉग दस्ता, पैराग्लाइडिंग सहित अन्य दस्तों का भी प्रदर्शन किया।
BSF के DG नितिन अग्रवाल (DG Nitin Agarwal) ने BSF के 59वें स्थापना दिवस पर सभी का स्वागत किया। साथ ही 1068 शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि 193 बटालियन के साथ यह देश का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) है।
उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में BSF ने 150 किलो हीरोइन जब्त किए हैं। साथ ही 150 किलो सोना जब्त किया है। पाकिस्तान के 90 ड्रोन को मार गिराया है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सांसद जयंत सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।