LPG Price Increased: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश भर में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (Commercial Gas Cylinder Prices) में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि ये बढ़ोतरी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई है।
दिल्ली में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1775.50 रुपये की जगह 1796.50 रुपये हो गए हैं। राहत की बात ये है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में नहीं हुई बढ़ोतरी
Indian Oil की वेबसाइट के मुताबिक, घरेलू LPG सिलेंडर 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम स्थिर हैं। इनके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
अगस्त से घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दाम में बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 903 रुपये में मिल रहा है। जबकि कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये मिल रहा है।
छठ के मौके पर दाम में हुई थी कटौती
16 नवंबर को छठ पर्व से पहले इस पर राहत दी गई थी। Commercial Gas Cylinder के दाम 50 रुपये घटाकर 1755.50 रुपये कर दिए गए थे। लेकिन साल खत्म होते-होते एक बार फिर से कीमतों में 21 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई।
कोलकाता में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1885.50 रुपये की जगह 1908 रुपये में मिलेगा। वहीं मुंबई में 1728 रुपये की जगह 1749 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में अब कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1942 रुपये की जगह 1968.50 रुपये में मिलेगा।
1 अक्टूबर को LPG 1731.50 रुपये पर थी। जबकि 1 नवंबर को इसके रेट 101.50 रुपये महंगे हुए थे। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के महंगा होने का असर असर खाने-पीने की इंडस्ट्री और रेस्टोरेंट (Industry and Restaurant) कारोबार पर ज्यादा दिखेगा। आम जनता के लिए बाहर खाना-पीना और महंगा हो सकता है।