Ranchi Traffic Police: राजधानी रांची का ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) दिन पर दिन स्मार्ट हो रहा है। शुक्रवार को मिली की जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस और गूगल मैप के बीच साझेदारी (Traffic Police and Google Map Partnership ) हुई है।
इस विशेष साझेदारी के माध्यम से रांचीवासी रोड बंद, रोड डायवर्जन और मार्ग पर अन्य अवरोध की जानकारी Google Map के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
गूगल मैप पर पहले चरण की जानकारी शुरू
ट्रैफिक पुलिस के जरिये निर्गत सड़क बंद, रोड डायवर्जन की जानकारी Google पर दिखेगी। यात्री इसके आधार पर अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे। Google Map पर पहले चरण की जानकारी शुरू हो गई है।
इसके साथ आगे आने वाले चरणों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई गति सीमा गूगल मैप पर दिखाई जाएगी। इसके साथ रांची ट्रैफिक पुलिस Google Map के साथ मिल कर ट्रैफिक लाइट को ऑप्टिमाइज (Optimize) करने की दिशा में काम करेगा।
इससे वेटिंग टाइम कम किया जा सके। ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव (Traffic SP Kumar Gaurav) ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए लगातार ट्रैफिक पुलिस काम कर रहा है। इसी के तहत गुगल से साझेदारी की गयी है।