Palamu Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बीच भी राज्य की जनता को राहत देने का काम किया गया और अब विकास की रफ्तार को गति दी जा रही है।
हमने झारखंड को वर्ष 2025 तक आत्मनिर्भर (Self-reliance) बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी लक्ष्य के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। हम इस राज्य को अपने दम पर खड़ा करेंगे, जहां उसे किसी से सहयोग की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपने बलबूते इस राज्य को अव्वल राज्यों की श्रेणी में लाएंगे।
सोरेन शुक्रवार को पलामू में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार अभियान के तीसरे चरण के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार (Aapki Sarkar Aapke Dawar) कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों के दरवाजे तक सरकार की योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाना है।
सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हर गरीब और जरूरतमंद की समस्याओं का समाधान उसके घर पर मिले, इसलिए हर पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। यहां अधिकारियों की पूरी टीम मौजूद है। आप सभी इन शिविरों में आकर कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ें।
DC ऑफिस का अब बार-बार नहीं लगाना होगा चक्कर
मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यक्रम के तहत आयोजित हो रहे सभी शिविरों पर मैं नजर रख रहा हूं। जिन शिविरों में जा रहा हूं, वहां यह देखने का प्रयास कर रहा हूं कि वास्तव में लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।
मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि शिविरों में मेले जैसा माहौल है। लोगों में उत्साह चरम पर है और योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभिन्न काउंटरों पर भीड़ उमड़ रही है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि चाहे आपको राशन कार्ड बनवाना हो या पेंशन योजना का लाभ लेना। जाति, आवासीय, शैक्षणिक या अन्य प्रमाण पत्र की जरूरत हो या फिर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ना चाहते हैं।
आपको प्रखंड और DC ऑफिस का अब बार-बार चक्कर नहीं लगाना होगा। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगने वाले शिविरों में आप आएं। आपको यहां आपकी जरूरत के अनुकूल योजना (Adaptive Planning) से आच्छादित किया जाएगा और आपकी समस्या का भी समाधान होगा।