Ranchi Police Officers : पुलिस अधिकारियों की सीधी नियुक्ति के बाद उनकी ड्यूटी के पहले एक खास ट्रेनिंग (Training) दी जाती है।
जानकारी के अनुसार, झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में नियुक्त हुए DSP, होमगार्ड के जिला कमांडेंट, प्रोबेशन पदाधिकारी और कारा अधीक्षक के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम हुआ था।
इसमें DSP दिवाकर कुमार व रामप्रवेश कुमार तथा होमगार्ड के जिला कमांडेंट चारो उरांव सफल नहीं हो सके हैं। DSP प्रशांत कुमार, कारा अधीक्षक प्रभात कुमार और प्रोबेशन पदाधिकारी गौरव कुमार ट्रेनिंग एग्जाम में Successful रहे।