गढ़वा: जिला मुख्यालय में लगातार नाम बदल-बदलकर एक युवक द्वारा दूसरे समुदाय की लड़की को भगाकर शादी रचाने का एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है, जहां गढ़ देवी मंदिर में लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
वहीं, युवती लोगों की जमा भीड़ को चकमा देकर फरार हो गई।
वहीं, जब युवक ने फोन कर एक महिला को बुलाया तो लोगों ने उस महिला को भी पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी युवक व महिला को थाने ले गई है।
क्या है मामला
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी महिला द्वारा उस लड़की को भगाया गया है। बताया गया कि युवक रमना थाना क्षेत्र के बहियार गांव का है, जो अपना नाम आर्यन सिंह बताकर लड़की से शादी करने जा रहा था।
युवती नवादा की ही रहने वाली बताई गई है।
युवती के भागने के बाद युवक को बचाने आए लोग पलामू जिला के पाटन थाना क्षेत्र के पथरा गांव निवासी बताए गए हैं। इधर, लोगों ने बताया कि युवक-युवती गढ़देवी मंदिर में शादी के लिए पहुंचे थे।
स्थानीय लोगों को उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ और इसकी जानकारी फोन पर पुलिस को दी। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया एक युवक-युवती मंदिर में पूजा करने गए हुए थे।