Chhattisgarh Assembly Elections : छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों की मतगणना (Votes Counting ) जारी है। रूझानों में भाजपा को बढ़त मिल गई है।
वहीं, देखें तो कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं तो TS सिंहदेव (TS Singhdev) पिछड़ गए हैं।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं और यहां मतदान दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को हुआ था। यहां 1 करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया और राज्य की कमान अपने प्रतिनिधि को सौंपने का फैसला कर दिया, जो EVM में कैद है।
कांग्रेस को 34 सीटों पर बढ़त
शुरुआती तौर पर जो रुझान आए, उनमें कांग्रेस आगे थी, मगर स्थिति में बदलाव आया है, अभी तक 90 सीटों का जो रुझान सामने आया है, उसमें भाजपा 54 सीटों पर आगे है। वहीं, कांग्रेस को 34 सीटों पर बढ़त है।
कांग्रेस के दो प्रमुख नेताओं के क्षेत्रों पर गौर करें तो पता चलता है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन से आगे हैं तो कांग्रेस के दिग्गज टीएस सिंहदेव पीछे चल रहे हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मतगणना 8 बजे 33 जिला मुख्यालयों में शुरू हुई, पहले पोस्टल बैलेट की गणना हुई और उसके बाद EVM मशीन खोली गई। राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में मतगणना को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।