Ranchi Bhaiyaram Minj Murder Case: तुपुदाना के कुसुमटोली निवासी भइयाराम मिंज के मर्डर मामले (Bhaiyaram Minj Murder Case) में अब तक पुलिस के हाथ खाली है।
हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस नामजद अपराधियों तक नहीं सकी है। मृतक की पुत्री पूनम मिंज ने तुपुदाना ओपी में सुलेमान तिर्की व अमित तिर्की को आरोपी बनाया गया है।
उसका आरोप है कि एक दिसंबर की शाम उनके पिता सुलेमान घर जाने का कहकर निकले थे।
खून से लथपथ हालत में शव किया गया था बरामद
पूनम ने बताया कि सुलेमान का पुत्र अक्सर गांव वालों को नशा कर धमकाता रहता था।
शराब पीने के दौरान हुए विवाद में ही सुलेमान और अमित उनके पिता को पत्थर से कूचकर हत्या (Murder) की होगी। बता दें कि तुपुदाना ओपी क्षेत्र में एक दिसंबर की रात भाईयाराम मिंज का खून से लथपथ हालत में शव बरामद किया गया था। हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया था।