नई दिल्ली: बजट पेश होने के बाद आम जनता की जेब पर बड़ी मार पड़ी है।
पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार सात दिन तक स्थिर रहने के बाद गुरुवार को फिर से बढ़े।
इतना ही नहीं सरकार ने फिर गैस सिलेंडर के रेट में जबरदस्त इजाफा किया। एलपीजी सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़े जो, आम आदमी के लिए बड़ा झटका है।
घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल आज 35 पैसे महंगा हुआ और इसकी कीमत 86.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।
मुंबई में पेट्रोल 34 पैसे बढ़कर 93.20 रुपये हो गया। जबकि कोलकाता में 32 पैसे बढ़कर इसकी कीमत 88.01 रुपये प्रति लीटर हो गई।
चेन्नई में इसकी कीमत 31 पैसे बढ़ी और एक लीटर पेट्रोल 89.13 रुपये का बिका। पेट्रोल मुंबई में पहली बार 93 रुपये और चेन्नई में पहली बार 89 रुपये प्रति लीटर के पार पहुँचा है।
डीजल की कीमत दिल्ली में 35 पैसे चढ़कर 76.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गई, जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है।
इसकी कीमत मुंबई में 37 पैसे बढ़कर 83.67 रुपये, चेन्नई में 33 पैसे बढ़कर 82.04 रुपये और कोलकाता में 33 पैसे बढ़कर 80.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।
वहीं घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रूपये की बढ़ोतरी की गई। इंडियन ऑयल के मुताबिक उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाना होगा।
दिल्ली में 719 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 745.50 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 710 और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलेंडर देना होगा।
इससे पहले तेल कंपनियों ने 1 फरवरी को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19किलो) के दाम 190 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए थे।
बता दें कि दिसंबर में तेल कंपनी ने घरेलू रसोई गैस के दाम दो बार बढ़ाए थे। कंपनी ने पहले 2 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, इसके बाद फिर से 15 दिसंबर को 50 रुपये फिर बढ़ाए गए थे।
वहीं बजट में पेट्रोल और डीजल पर कृषि इन्फ्रा सेस लगा दिया गया है, लेकिन सरकार का कहना है कि इसका आम उपभोक्ता पर असर नहीं होगा।