Jamshedpur Attack On Women: बिरसानगर जोन नंबर-1 में एक युवक ने अपनी पड़ोसी महिला पर जानलेवा हमला कर दिया।
बता दें कि महिला के घर का बाथरूम (Bathroom) तिरपाल का बना हुआ है।
जब महिला नहाने गई, तो युवक ने इसी बात का फायदा उठाया और ताकझांक (Peeping While Bathing) करने लगा।
महिला का इलाज जारी
महिला के विरोध करने पर युवक ने कहा कि वह अपनी जमीन पर खड़ा है, इसलिए जैसा चाहे करेगा। इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ और युवक ने महिला पर हमला (Attack) कर दिया। घायल महिला को घटना के बाद इलाज के लिए MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की पहचान रवित कुमार (Ravit Kumar) के रूप में हुई है।